Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार ने जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह को किया पैदल

-तबादला
-उत्तर प्रदेश शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-जिलाधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह को मिला बलिया का प्रभार

बलिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें बलिया की जिलाधिकारी रहीं अदिति सिंह को सरकार ने पैदल करते हुए सचिवालय में जगह दी है वहीं शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह बलिया का जिलाधिकारी बनाया है।

शासन ने वैसे आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों में शासन ने परिवर्तन कर ही दिया है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर में जिलाधिकारी का तबादला साथ में अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल का भी तबादला किया गया है। उन्हें देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का आयुक्त तैनात किया गया है। डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद राकेश कुमार मिश्रा अब डीएम अमेठी होंगे। डीएम आजमगढ़ राजेश कुमार अब मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर होंगे। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। वहीं, डीएम बलिया अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। डीएम शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह अब डीएम बलिया होंगे। निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद के पद पर तैनात रहे उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है। प्रेरणा सिंह को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है। डीएम मऊ रहे अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव नगर विकास तथा मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय के पद पर भेजा गया है। ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रशासक श्रीहरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है। आगरा में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन को इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking