बलिया : शहर में साहू भवन हाल में वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी मिशन मोमेंट 2022 चिंतन बैठक भारतीय वैश्य चेतना महासभा बलिया के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद गांधी (प्रदेश अध्यक्ष) भारतीय वैश्य चेतना महासभा उत्तर प्रदेश ने लोगों के बीच समाज हित की अपनी बात कही।
चिंतन बैठक का प्रारंभ मुख्य अतिथि अरविंद गांधी द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। चिंतन बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा के वैश्य समाज को आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी अभी तक किसी पार्टी ने नहीं दिया है। न सरकार और न प्रशासन में ही मिला हुआ है। इससे वैश्य समाज आक्रोशित और चिंतित है । छोटी छोटी संख्या वाले जातियों को राजनीतिक दल सत्ता और प्रशासन में बड़ी भागीदारी मिला हुआ है। गांधी ने आह्वान किया वैश्य समाज को पंचायत चुनाव से लेकर पार्लियामेंट तक चुनाव लड़ना चाहिए तभी समाज का उत्थान होगा। अब तक वैश्य समाज केवल वोट बैंक है । बैठक में सदर बलिया विधानसभा के नेता रामजी गुप्ता, अजय कुमार सोनी, श्याम जी प्रसाद , भूपेंद्र गुप्ता , देवेंद्र गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष जिला कलवार सभा बलिया , धर्मनाथ गुप्ता, रामजीवन गुप्ता , सुनील गुप्ता आज बहुत सारे समाज के लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता घनश्याम दास जौहरी प्रदेश मंत्री और संचालन संचालन विनोद कुमार वर्मा ने किया।