Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

शिविर लगा कपुरी गांव में 300 जनों को लगा कोविड वैक्सीन

-स्वास्थ्य कैंप
-अन्नकूट उद्घाटन के दिन ग्रामीणों ने मंत्री उपेंद्र तिवारी से की थी मांग
-समाजसेवी अंजनी ओझा की पहल पर जल्दी लगा शिविर, लोगों को मिली बड़ी राहत
-ग्रामीणों को व्यवस्थित करने में पुलिसकर्मियों संग स्वयं लगे प्रधान अभय वर्मा और अंजनी ओझा

बलिया : कोविड वैक्सीन सभी को लगे सरकार इसके लिए काफी प्रयासशील है पर लोग शायद घर से अस्पताल तक नहीं जाना चाहते। ग्राम पंचायत कपुरी में शिविर लगाकर 300 जनों को कोविड प्रथम डोज लगा पर भीड़ देख लगाकि बहुत लोगों ने अबतक वैक्सीन नहीं लगाया है। प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी की पहल पर गांव में शिविर लगा था। ग्रामीणों ने उनसे अन्नकूट उद्घाटन के दिन कहा था। समाजसेवी अंजनी ओझा और ग्राम प्रधान अभय वर्मा शिविर में लोगों को व्यवस्थित करते रहे। सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती थी।
शिविर में तीन सौ लोगों के लिए वैक्सीन आया था पर यहां वैक्सीन के लिए 500 लोग पहुंचे। आधार कार्ड से लोगों का पंजीयन हुआ और चिकित्सा कर्मियों ने सभी को डोज लगाया। जो लोग नहीं लगा पाए उनके लिए दोबारा शिविर का प्रबंध हो इस तरह का प्रयास होगा।
Advertisement


7489697916 for Ad Booking