-वृक्षारोपण जन आंदोलन
-प्रदेश के 30 करोड़ पौधों को रोपित करने में लिया जिले के लिए 36.80 लाख का लक्ष्य
-22.89 लाख में जिले के सभी विभाग तो 13.91 लाख पौधों को रोपण रखा अपने पास
बलिया : कोरोना के संक्रमण से तो पूरी दुनिया तबाह है पर इस पर विजय वैक्सीन सहित स्थिति सुधारने में यदि किसी को मिली तो वह भारत और उत्तर प्रदेश है। कारण कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी स्वयं इसको लेकर गंभीर दिखे। इसी तरह प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन में अपने जिला को सफलता मिल रही क्योंकि डीएफओ श्रद्धा यादव स्वयं इसके प्रति काफी गंभीर हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि वे हर जगह संस्कृति में पौधों को मिली श्रद्धा का स्मरण लोगों को करा रही हैं और उनके संरक्षण के लिए पुत्र प्रेम और कोरोना से बचत की बात।
प्रदेश में वृक्षारोपण जन आंदोलन के लिए 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित था। डीएफओ श्रद्धा यादव ने प्राकृतिक स्थिति उचित नहीं होने के बाद भी जिले में 36 लाख 80 हजार पौधों को रोपित करने का लक्ष्य लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सभी विभागों को सहयोग करना था पर जिले के 17 विभागों को मात्र 22.89 लाख का लक्ष्य देकर अपने विभाग के पास अकेले 12.91 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा। ताज्जुब की बात यह भी रही कि जिले में सर्वाधिक बरगद, पीपल पाकड़ जैसे विशालकाय पौधों का ही रोपण हुआ। श्रद्धा यादव डीएफओ के इस प्रयास की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। श्रद्धा ने साबित किया कि महिला पुरुष कुछ मायने नहीं रखता। इंसान लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करे तो कर सकता है।