-बेहतरीन आयोजन
-पं. बंगाल कोलकाता से पधार सलोनी प्रिया अभिभावकों को बताएंगी पालन पोषण का बेहतरीन नुख्सा
बलिया : बलिया के प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक सनबीम स्कूल अगरसंडा शिक्षा में बच्चों की बेहतरी के प्रत्येक कार्यों के संग एक ऐसा भी कार्य करने जा रहा है जो आज के परिवेश में बहुत लाभप्रद है। विद्यालय में 26 मार्च को अभिभावकों की एक दिव्य कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। कार्यशाला में भारत की प्रसिद्ध काउंलर सलोनी प्रिया अभिभावकों को बताएंगी कि आज के परिवेश में बच्चों का पालन-पोषण किस तरह किया जाए।
सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के प्रांगण में प्रसिद्ध काउंसलर श्रीमती सलोनी प्रिया द्वारा ” द आर्ट एंड साइंस आफ गुड पैरेटिंग्स का आयोजन किया गया है। सनद रहे इस आयोजन में कार्यशाला पं. बंगाल कोलकाता की प्रसिद्ध संस्था “उम्मीद काउंसलिंग एंड कंसल्टिंग” की संस्थापक सलोनी प्रिया अभिभावकों को बेहतरीन तरीकों और नुख्सों को बताएंगी।
कार्यशाला के आयोजन को लेकर सनबीम स्कूल के निदेशक डा. अरुण सिंह “गामा” ने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। बच्चों के विकास में उनके अभिभावकों का अहम किरदार होता है इसलिए अभिभावकों में भी आज के हिसाब से परिपक्वता रहे इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। कहा कि बच्चों को बेहतर बनाने में जितनी भूमिका विद्यालय की है उतना उनके अभिभावकों की। इसलिए हमारा प्रयास है कि बच्चों की बेहतरी में कोई चूक नहीं रह जाए।