Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री नारद राय आज (10फरवरी को) करेंगे अपना नामांकन

-विधानसभा चुनाव 2022
-नामांकन के बाद जिला पंचायत परिसर में होगी कार्यकर्ता सभा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवदी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी द्वारा 361 बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार नारद राय 10 फरवरी को दिन में 11 बजे विधानसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगें।

(नगर विधानसभा के सपा उम्मीदवार)

उक्त जानकारी देते हुए सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने बताया कि सपा, सुभासपा, गोंडवाना गणतंत्रपर्टी, जनवादी पार्टी , अपना दल कमेरावादी, राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु चन्ध्रशेखर नगर स्थित अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे। इस दौरान कोविड के नियमों एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

सपा सुभासपा एवं सभी सहयोगी दलों के प्रमुख पदाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ नेतागण भी नामांकन के दौरान उपस्तित रहेंगें। नामांकन के पश्चात जिला पंचायत के प्रांगण में कार्यकर्ता सभा आयोजित है जिसके मुख्य अतिथि अम्बिका चौधरी पूर्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि सनातन पाण्डेय पूर्व प्रत्याशी लोकसभा होंगे। अध्यक्षता सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking