-आयोजन
-नगर विधानसभा के अध्यक्ष अजय यादव संग सभी ने की पुष्पांजलि
बलिया : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। लोकबंधु राजनारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण समाजवाद के पुरोधा थे और दलित मजदूर तथा किसान की आजीवन बात करते रहे।
आज के परिवेश में लोकबंधु राजनारायण जैसे नेता का वर्तमान सरकार अपमान करने में लगी है जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में बेनियाबाग पार्क का नाम बदलकर राजनारायण के नाम पर रखा गया लेकिन वर्तमान सरकार ने राज नारायण का नाम हटाकर पुनः बेनियाबाग पार्क रख दिया है। जो राज नारायण जैसे व्यक्तित्व के धर्म का अपमान करने का काम किया है। अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनके नाम से पार्क स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर निम्न नेतागण अपना विचार व्यक्त किए जिसमें मुख्य रुप से नगर विधानसभा के अध्यक्ष अजय यादव, जमाल आलम, अजीत मिश्रा, संजय सिंह, अनिल खरवार, भीम यादव ,मंटू दुबे, हरिशंकर राय, कमलेश राय, नवीन राय, सुभाष यादव, राहुल राय, नागेश्वर पंडित, जलालुद्दीन जेडी, मिंटू खान, निशू श्रीवास्तव ,गंगासागर, शिवम, अभिषेक राय ,विजय राय आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुबेर तिवारी और संचालन जिला सचिव रविंद्र नाथ यादव ने किया।