Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

सपा नेता अनिल राय के आवास पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का स्वागत

-अखिलेश यादव को मिल रहे आपार समर्थन से भयभीत भाजपा कर रही प्रहार : जूही
-कहा भाजपा के कुकृत्यों का लोकतांत्रिक तरीक़े से पूरा जवाब देगी समाजवादी पार्टी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय को शनिवार के दिन अपने आवास पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह के स्वागत का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, महासचिव राजन कन्नौजिया सहित कई विशिष्ट जन मौजूद थे।

इस दौरान जूही सिंह ने बागी बलिया के लोगों से आह्वान किया कि सपा सरकार में हुए विकास कार्यों का फीता काटकर फोटो खिंचवाने में 5 वर्ष का कार्यकाल बिताने वाले अहंकारियों को सत्ता से बेदखल करना आपकी जिम्मेदारी है। आज सब कुछ बेचकर सत्ताधारी लोग आत्मनिर्भर का नारा दे रहे है, जो पूरी तरह जुमला है। यहां अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर पत्रकारों के सवालों का जबाब भी सपा प्रवक़्ता जूही सिंह ने दिया। जूही सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा न आयकर विभाग से डरती है न किसी अन्य एजेंसी से। सपा के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे है। उन्हें जेल में डाला जा रहा है। केंद्र के ऐसे कदमों पर सवाल खड़ा होने लगा है। ऐसे प्रयोग उन्होंने बंगाल में भी किया था। बोली, अखिलेश यादव को मिल रहे आपार जनसमर्थन से डर कर बीजेपी बदले की कार्यवाही कर रही है। सपा इसका जबाब लोकतांत्रिक तरीके से ईवीएम पर देगी। वहीं, सपा नेता अनिल राय ने कहा कि यूपी की महिलाओं की सुरक्षा व शिक्षा देने में विफल योगी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। एक बार पुनः अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर यूपी की माताओं व बहनों की शिक्षा और सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया जायेगा। इस दौरान मोहन छपरा के प्रधान मनीश पाण्डेय, अखार प्रधान प्रतिनिधि लक्की सिंह, सिमरी प्रधान पप्पु यादव, रघुनाथपुर प्रधान शक्तिनाथ यादव, अमृतपाली प्रधान संतोष चौरसिया, टघरौली प्रधान राजेश यादव, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्यामनरायन चौधरी, अवधकिशोर राय, मुकेश बहेलिया, अक्षय वर्मा, अमित पाण्डेय, निरंजन गुप्ता, शैलेश यादव, मृतुन्जय राय, अक्षय तिवारी, शक्तिनाथ पाण्डेय, व अन्य सम्मानित लोग शामिल रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking