

-सपा का जनसंवाद कार्यक्रम
-कहा महिलाओं को शिक्षा सुरक्षा देने में योगी सरकार विफल, आ गया उसे सबक सिखाने का दौर
बलिया : बापू भवन टाउन हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नगर विधानसभा समाजवादी पार्टी के नेता अनिल राय ने समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह को महर्षि भृगु मुनि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस दौरान अनिल राय ने योगी सरकार को खूब लताड़ा भी।
कहा यूपी की महिलाओं की सुरक्षा व शिक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह विफल है। विधानसभा चुनाव होने को है। वोट अस्त्र का इस्तेमाल करते हुए योगी सरकार और भाजपा को सबक सिखाने का समय आ गया है। एक बार पुनः अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर यूपी की माताओं बहनों की शिक्षा और सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया जाना है। वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय के साथ नगर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों महिलाओं ने कदम से कदम मिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोयोग से भरपूर सहयोग किया।

