


रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया ) : यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हरेक पार्टियां अपनी दमखम के साथ तैयारी में लगीं हैं। वहीं समाजवादी पार्टी कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी युवाओं को एक साथ लेकर चल रही है। इसी के मद्देनजर समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बलिया निवासी अंकुर पांडेय को समाजवादी छात्र सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।


जिले के दलन छपरा गांव निवासी अंकुर पांडेय को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर गांव ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में युवाओं का जोश देखते बन रहा है।और खुशियां व्याप्त हैं। इतना ही नही प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष व बाँसडीह विधानसभा के विधायक राम गोविंद चौधरी ने भी अंकुर पांडेय को बधाई के साथ शुभकामनाएं दिया है। लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति में कदम रखने वाले अंकुर पांडेय की प्रशंसा करते युवा थक नहीं रहे हैं। चर्चा तो यह भी है कि छात्रों की आवाज़ बुलंद करते हुए अंकुर छात्र नेता बने। समाजवादी छात्र सभा के लिए शुरू से ही हर छात्र आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अंकुर पांडेय को समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना के पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौपीं है।

पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा
समाजवादी छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर अंकुर पांडेय ने राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया है।अंकुर ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।

