-उठा सराहनीय कदम
-सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा के परिजनों से मिल सपा नेता सूर्यभान सिंह ने जताया दुःख
-मृतका के पिता को दह हजार रुपये की आर्थिक मदद भी, घायलों को इलाज का आश्वासन

बलिया : भगवान को किसी ने देखा नहीं पर वह हर परिस्थिति में महसूस किए जाते हैं। समाजसेवा और मदद की परिभाषा क्या है उसका प्रमाण भी मंगलवार को विधानसभा बैरिया में देखने को मिला। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की तैयारी में जुटे विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता सूर्यभान सिंह ने समाजसेवा और मदद की परिभाषा को परिभाषित किया।













एक जुलाई को परीक्षा देकर लौट रही छात्रा रेवती में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रा कुमारी रेशमा मौत की गोद में सो गयी। कई और घायल भी हो गए। जूठी तिवारी के टोला स्थित स्थान पर यह हृदयविदारक घटना घटी। दुखी परिजनों से मिल सपा नेता सूर्यभान सिंह ने संवेदना जताई दुःख बांटा और मदद भी की। स्व. सीताराम साह की पुत्री रेशमा अपनी बहन राधा कुमारी, सुनहला कुमारी और भाई अनुराग साह के साथ परीक्षा देने गोपाल जी महाविद्यालय रेवती गई थी। इस बीच हुए Accident में रेशमा की मौत हो गई थी। बाकी लोग घायल हो गए थे। सपा नेता सूर्यभान सिंह जूठी तिवारी के टोला स्थित पीड़ित के घर पहुंच दुःख जताया। मृतका के परिजनों को ₹10000 की आर्थिक मदद और घायलों के इलाज में होने वाला खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। सूर्यभान सिंह के उठाए इस कदम की चर्चा समाज के हर वर्ग में हो रही है और इसकी सराहना भी। लोगों में चर्चा करते यह भी सुना गया मदद तो यही है। सेवा भी यही और समाजसेवा भी।




