Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

साहित्यकार, पत्रकार लालजी सहाय लोचन का निधन

-अपूरणीय क्षति
-महावीर घाट गंगा तट पर शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

बलिया : आंचलिक दैनिक ‘क’, दैनिक भृगुक्षेत्र, दैनिक बलिक्षेत्र और दैनिक अनन्तवार्ता के सम्पादक, चूं चूं के मुरब्बा, चिकोटियां, बकोटाराम और लोचन की कुण्डिलियां स्तम्भों के रचनाकार लालजी सहाय लोचन जी का 95 वर्ष की आयु में गुरुवार (09 दिसम्बर 2021) को काशीपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार महाबीर घाट गंगा तट पर सोमवार को होगा।

इनके निधन पर साहित्यकार शिवकुमार सिंह कौशिकेय, डाॅ राजेन्द्र भारती, डाॅ जनार्दन राय, शिवजी पाण्डेय रसराज, शशिप्रेमदेव, डाॅ कादम्बिनी सिंह, लाल साहब सत्यार्थी, रमेशचंद श्रीवास्तव, राजेश्वर प्रसाद राजगुप्त, भोजपुरी भूषण नन्दजी नंदा, रमाशंकर मनहर, प्रभाकर पपीहा, डाॅ जितेन्द्र स्वाध्यायी, जितेन्द्र त्यागी, फतेहचंद बेचैन, नवचंद तिवारी, शायर शाद बहराइची, अली अहमद संगम, मुहम्मद जमाल आलम, सिराज खान आदि ने जिले के साहित्य जगत के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking