Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

सीएमओ कार्यालय पर धरने पे बैठीं पूनम पांडेय को आया चक्कर हुई बेहोश

-आंदोलन में ठंड का अवरोध
आशा बहुओं और आशा संगिनी साथियों के मानदेय भुगतान का था प्रकरण

बलिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आशा बहुओं और संगिनी साथियों के बकाया मानदेयों सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला आशा संघ बलिया की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय ने सखियों के साथ ठीक 10 बजे से बलिया सीएमओ कार्यालय पर अनशन पर बैठीं। एक घंटे बाद जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय को ठंड के कारण चक्कर आ गया और बेहोश हो गयीं, तुरंत आशा बहुओं ने जिला चिकित्सालय बलिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई और इलाज होने के बाद आराम मिलने पर शाम को सायं डिस्चार्ज हुई । आंदोलन में इस तरह ठंड का अवरोध हुआ पर अनशनरत आशा बहुओं और संगिनीयो से सीएमओ की टीम ने वार्ता कर धरना समाप्त कराया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कंकड़ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके तिवारी तथा डीपीएम डॉक्टर आरबी यादव मौके पर पहुंचकर वार्ता कर अनशन तुड़वा कर, सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में ले जाकर करीब 2 घंटे तक सभी नौ सूत्रीय मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्तालाप करने के पश्चात, सीएमओ द्वारा सभी मांगों को मान लिया गया।10 दिनों में सभी बकाया मानदेयों का भुगतान करा कर, सभी समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर आशाओं ने अनशन को स्थगित करते हुए जिलाध्यक्ष की देखभाल की। जिला अस्पताल में इलाजरत जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहा की यदि 10 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और बकाया मानदेयों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो पुनः 10 दिन के बाद धरना-अनशन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी महासंघ शाखा बलिया की संरक्षक रामावती पांडेय, सुषमा सिंह, प्रेम कुमारी यादव, विद्यावती सिंह, मंजू राय, मंदरावती राजभर, उषा ठाकुर, शीला सिंह , मीना दूबे, पूनम सिंह, सुनैना प्रजापति, नसरीन बानो, सुमन सिंह, माया यादव, संगीता गुप्ता, मंजू वर्मा, सहित सैकड़ों आशाएं उपस्थित थीं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking