बलिया : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को श्रीनाथ बाबा जंगली बाबा महाविद्यालय जाम, बलिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
इस रैली में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली महाविद्यालय से होते हुए जाम बाजार तक गांव और कस्बों में गयी। जिसमें आमजन लोगों ने भी हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना था। लोगों ने इस रैली में हिस्सा लेते हुए रैली को सफल बनाया। रैली में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए उत्साहित दिखे ।साथ में उन लोगों ने रैली में हिस्सा लेते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली में जाम बाजार में आने वाले लोगों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया। रैली में नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस रैली में नायब तहसीलदार के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण और कर्मचारी उपस्थित थे। इसी क्रम में उपजिलाअधिकारी दीपशिखा ने कंपोजिट विद्यालयों बलेसरा और सवन में बूथों का निरीक्षण किया। बूथ निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से आने वाले विधानसभा के चुनाव के संबंध में होने वाली तैयारियों की जानकारी मांगी।