


बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के पास एनएच-31 पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
हल्दी थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव निवासी अभिनाश पांडेय (18) पुत्र मृत्युंजय पांडेय सोमवार की रात करीब 11 बजे बलिया से अपने गांव आ रहा था। अभी वह दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के समीप पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गया। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी। इसके तत्काल बाद थानाध्यक्ष दुबहर राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। थानाध्यक्ष ने परिजनों को अवगत कराने के साथ ही घायल अभिनाश को जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। गांव में चहुंओर शोक की लहर है।


