बलिया राजनीति

हाथी के साथ कमल को रौंदने का काम करेंगे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे नागेंद्र पांडेय

-विधानसभा चुनाव 2022
-बलिया नगर से टिकट नहीं मिलने पर अपनाया बगावती तेवर, बसपा में हुए शामिल

बलिया : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे वरिष्ठ नेता नागेन्द्र पांडेय ने विधानसभा चुनाव में नगर विधानसभा से टिटक नहीं मिलने पर बगावती तेवर अपनाते हुए बसपा में शामिल होकर बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कब कहा जा रहा कि वजन के मुताबिक अब हाथी लेकर नागेंद्र पांडेय कमल को रौंदने का कार्य करेंगे।

(बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विधायक उमाशंकर सिंह के साथ नागेंद्र पांडेय)

बसपा में विधान मंडल के नेता और वरिष्ठ रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने नागेंद्र को बसपा में शामिल कराया और माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने ही पार्टी हाईकमान से वार्ता के पश्चात नगर विधानसभा के टिकट में परिवर्तन करते हुए नागेंद्र पांडेय को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा भी की। श्री पांडेय के बसपा से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट से खलबली मच गई है। अब नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव त्रिकोणीय जंग की ओर मुखातिब होने लगा है।