Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

हाथी पर बैठ कभी लक्ष्मी नहीं आतीं नाही साइकिल पर : स्वतंत्रदेव सिंह

-रसड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सभा
-कहा कलम से ईमानदार नेता भी गठित होता है इसलिए कमल की सरकार बनाएं

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव गुरुवार को बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में थे। मथुरा डिग्री कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। रसड़ा के लोगों से कहा कि हाथी पर लक्ष्मी नहीं आतीं। साइकिल और हाथ के पंजे पर भी नहीं। लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर आतीं हैं इसलिए आप लोग भी मिशन 2022 में कमल का फूल खिलाइए।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कमल ही ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट नेता पैदा करता है उदाहरण देते हुए कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और यशस्वी नरेन्द्र मोदी जिनका दिल्ली में अपना मकान नहीं है परिवार नहीं है। आप ही परिवार के सदस्य हैं और आपका पक्का मकान ही लक्ष्य।। कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि 2024 तक सभी गरीबों के पक्के मकान होंगे और सभी को स्वच्छ पेयजल भाजपा दिलाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से पांच बातों को अपनाने के लिए कहा। कहा कि कभी अपने बच्चे से गुटका नहीं मंगाना। माता-पिता के पैर दबाना, मां पत्नी बहन बेटी पर हाथ मत उठाना, दूध छांछ पी लेना पर दारू पीकर मत आना। स्वतंत्रदेव ने मोदी और योगी की महीमा को गिनाया और रसड़ा में कमल खिलाने की बात कही। सपा बसपा और कांग्रेस पर सरकारी धन लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लूट लेंगे। भाजपा ही ईमानदारी से काम करेगी कहा आज ही ऐसी स्थिति है कि सरकार में शामिल किसी का परिजन सरकारी गाड़ी का प्रयोग नहीं कर सकता। जनसभा में मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ल सहित सभी नेता उपलब्ध थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking