Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

“होनहार बिरवान के होत चिकने पाथ” लोकोक्ति को चरितार्थ किया बेसिक शिक्षिका “अंजली तोमर” ने

-शिक्षक का सम्मान
-उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएसए ने किया अध्यापिका को सम्मानित


बलिया : प्रचलित लोकोक्ति “होनहार बिरवान के होत चिकने पाथ” को बेसिक शिक्षा विभाग में चरितार्थ कर ही दिया प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज की शिक्षक कु. अंजली तोमर ने। कार्यभार ग्रहण किए एक साल ही हुए पर ग्रामीण अंचल के बच्चों को शहरी जामा पहना दिया है। यही कारण है कि अलावलपुर स्कूल के बच्चे भी अब जिले के चुनिंदा बेहतरीन बच्चों में गिने जा रहे हैं। अंजली तोमर की विशिष्टता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को सम्मानित किया।

प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर कार्यरत सहायक अध्यापिका कु अंजली तोमर ने अपने सेवा के शुरू में ही अपने स्कूल को तथा उसमें अध्ययनरत बच्चों के लिए कुछ करने का संकल्प कर लिया था। उसी क्रम में अंजली तोमर ने स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को लोवर टीशर्ट सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आज़मगढ़ उपस्थिति में देकर उसकी शुरुआत की। उस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक डॉ अमरनाथ राय ने उन्मुक्त कंठ से शिक्षिका के कार्य की सराहना की साथ यह भी कहा कि मैं शिक्षिका का आभार व्यक्त करने आया हूं,ऐसे लोग ही जीवन में कुछ कर सकते हैं। शिक्षिका के इस कार्य को देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी मंगलवार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और बुके देखकर सम्मानित किया। शिक्षिका के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे लोग बेसिक शिक्षा को बुलन्दियों पर ले जाने में सहायक होंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking