Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश बलिया

होली में मुम्बई से बलिया आने वालों को रेल मंत्रालय का तोहफा

-मिली स्पेशल ट्रेन
-सप्ताह में तीन दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बलिया तक की दूरी करेगी तय

बलिया : रेल प्रशासन ने होली त्यौहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन का संचालन सात मार्च से 30 मार्च तक सप्ताह में तघन दिन होगा। विशेष स्पेशल ट्रेन बलिया जिले के लोगों को होली का मजा देगी।

मंडल रेल प्रबंधक के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक 01001/01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 से 30 मार्च, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा 09 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से किया जाएगा।

बताया इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया त्रैसाप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 07 से 30 मार्च, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 09 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 15.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking