अतीश कुमार उपाध्याय
हल्दी (बलिया) : आगामी होली व शब्बे बारात के मद्देनजर स्थानीय थाने पर रविवार के दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने सभी क्षेत्रवासियों से शबे बारात व होली के त्योहार में जाती धर्म को भुला कर आपसी प्रेम के साथ मनाने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने उपस्थित लोगों से होली के अवसर पर होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। थानाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली का त्योहार लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ।
बिना किसी से मांगें या पूछे होलिका दहन के लिए लकड़ी,उपले आदि न लें। शराब पीकर या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करके अनावश्यक किसी दूसरे को शारीरिक या मानसिक रूप से क्षति नहीं पहुँचाए। ये दोनों त्योहार एक दिन ही पड़ा है। चुनावी बातों को लेकर किसी के साथ कोई विवाद न हो। यदि कोई व्यक्ति आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण विगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निबटेगी। डीजे व अश्लील गाना बजाने से बचे। क्योंकि बोर्ड की परीक्षा त्योहार के बाद ही शुरू हो रही है।
होली के पर्व पर अगर सड़क पर शराब पीकर कोई भी व्यक्ति पाया गया तो कड़ी कार्यवाही होगी। कोई भी गड़बड़ी या बाधा हो तो इसकी सूचना अविलम्ब पुलिस को दें । इस अवसर पर उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, परमेश्वर यादव, मनीष सिंह, कुणाल सिंह, अजय चौबे, वीरेंद्र मिश्र, संतोष पाण्डेय, अश्वनी चौबे, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश खरवार, मोहन दुबे, अखिलेश यादव, मंटु सिंह, छोटे चौबे आदि लोग मौजूद रहे।