-संपूर्ण समाधान दिवस
-वर्ष के प्रथम दिन बेल्थरारोड तहसील में जन समस्याओं से मुखातिब हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में बेल्थरारोड तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पेंशन, राशन एवं अन्य तरह-तरह की कुल 109 शिकायतें वर्ष के पहले दिन ही आई जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं में कोशिश यही करें कि राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मौका मुआयना कर ले। उसके बाद मामले को निस्तारित करें इस बात का ख्याल रहे कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट हो जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में आए हर एक फरियादियों की सीडीओ ने फरियाद सुनी। सीडीओ ने निर्देश दिया कि दिव्यांग फरियादियों को बिना वजह बाहर खड़ा नहीं किया जाए। उनके बैठने का उचित व्यवस्था भी किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन प्रारंभ होने से सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।