शशिकांत ओझा
बलिया : नरही थाने पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराते दिखने लगे हैं। हालांकि अभी थाने के थाना प्रभारी सुरक्षित हैं पर दो आरक्षियों को निलंबित करने के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षियों को एक साथ लाइन हाजिर किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने नरही थाने पर तैनात प्रधान आरक्षी राजकुमार सिंह, आरक्षी पवन चौबे, आरक्षी चंदन राजभर, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी राहुल मौर्या, आरक्षी नितांशु कुमार, आरक्षी विभूति यादव, आरक्षी दलबीर सिंह, आरक्षी प्रत्युष कृष्णा, आरक्षी संतोष चौधरी और वीर कुमार (कोरंटाडीह चौकी) को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। थाना प्रभारी अभी सुरक्षित हैं पर कयास लगाया जा रहा है कि थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई हो सकती है।