-जिले के 17 ब्लाकों में रिक्त हैं 2812 सदस्यों के पद
-छह जून को होगा नामांकन, सात को चिह्न आवंटन
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत प्रधानों का चुनाव हो गया। इसमें 257 ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो सकी। कारण की दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य पूरे नहीं है।
17 ब्लाकों में खाली पड़े 2812 ग्राम पंचायतों के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए छह जून को नामांकन, सात जून को नामांकन पत्रों की जांच व चुनाव चिह्न आवंटन होगा। वहीं 12 जून को मतदान कराया जाएगा। 14 जून को मतगणना होगी।
9768 74 1972 for Website Design