उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अग्निपथ योजना विरोध में उपद्रव करने वाले 124 हुए गिरफ्तार

-बलिया पुलिस की कार्रवाई

-योजना के विरोध के नाम पर हुआ था उपद्रव, रेल व रोडवेज संपत्ति को पहुंचाया गया था नुकसान

-वीडियो फुटेज और सीसीटीवी कैमरे से खंगाले जा रहे और उपद्रवी, होगी उनपर भी कार्रवाई

बलिया : भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रल करने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार करना प्रारंभ कर दिया है। बलिया पुलिस ने अब तक कुल 124 को गिरफ्तार कर लिया है। सभी उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभी वीडियो फुटेज और सीसीटीवी खंगाल रही है। सभी उपद्रवियों को पर कार्रवाई पुलिस का उद्देश्य है।

पुलिस द्वारा बलिया शहर/रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करने वाले अब तक कुल 124 नफर उपद्रवी गिरफ्तार किया है। बलिया शहर में 17 जून को दिन में भारत सरकार द्वारा जारी की गयी अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन बलिया/शहर में अशान्ति पैदा करके उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 296/2022 धारा 188, 147, 148, 336, 436, 427, 34 भादवि व 7 CLA ACT, एवं धारा 146,147,150,151 रेलवे एक्ट  मु0अ0सं0 297/2022 धारा 452, 323,.427 भादवि0 व जीआरपी बलिया में भी इस संबंध में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है । इस सम्बन्ध में बलिया पुलिस द्वारा कल से अबतक चिन्हित किये गये कुल 124 उपद्रवी/उत्पातीयों को गिरफ्तार किया है । अन्य उपद्रवीयों को सीसीटीवी फुटेज, उपलब्ध वीडियो व सर्विलांस टीम की मदद अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के लिए चिन्हित किया जा रहा है।