-विधान परिषद चुनाव
-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को नमन कर पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी से निकलेंगे नामांकन के लिए
बलिया : विधानसभा चुनाव के साथ साथ विधान परिषद का भी चुनाव हो रहा है। बलिया में सात फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बलिया से तीन बार लगातार विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह ‘पप्पू’ सिंह 14 जनवरी को चौथी पारी के लिए नामांकन करेंगे।
जानकारी के अनुसार रविशंकर सिंह 14 फरवरी दिन सोमवार को परम श्रद्धेय चंद्रशेखर जी की जन्मभूमि व अपने पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी से सुबह 8 बजे नामांकन के लिए रवाना होंगे। भीमपुरा, ताड़ीबडाॅ गांव, नगरा, सलेमपुर, चोगड़ा, गड़वार, सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचेंगे। 11 बजे स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव हेतु नामांकन करेंगे।
एमएलसी रविशंकर सिंह ने सभी से सादर अनुरोध भी किया है कि है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन में आशीर्वाद और स्नेह दें। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के पुत्र और युवा नेता उत्कर्ष सिंह पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने में पूरे मनोयोग से जुटे हैं। रविशंकर सिंह पप्पू को चौथी बार भी सदन में जाने की प्रबल और प्रचंड संभावना है।