Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

15 ग्राम पंचायत में 94 लाख की मिली वित्तीय अनियमितता

–वित्तीय घोटाला

-मंडलायुक्त के निर्देश पर 1 से 25 दिसम्बर, 2020 के बीच हुए कार्यों की हुई जांच
-पंचायत राज विभाग ने सभी सम्बन्धित पंचायत सचिव व प्रधान को जारी किया नोटिस

बलिया: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर जिले के 25 ग्राम पंचायतों में पिछले वर्ष 2020 में 1 दिसम्बर से 25 दिसम्बर के बीच हुए व्यय की जांच कराई गई, जिसमें 15 गांवों में 94 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाई गई है।
सभी सम्बन्धित पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच के बाद मिली रिपोर्ट को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने भी गंभीरता से लिया है, जिसके बाद इन 15 ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता में दोषी मिलने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

हल्दी, पुर, सरायभारती व रसड़ा बाहरी में सबसे ज्यादा गड़बड़ी

विकास खण्ड बेलहरी के ग्रापं हल्दी में 1 से 25 दिसम्बर के बीच 38.65 लाख रुपये खर्च कर दिए गए, जिसमें 21.13 लाख की अनियमितता मिल गई है। इसी प्रकार पंदह ब्लॉक के पुर गांव में 68 लाख खर्च कर दिए गए, जिसमें 20 लाख की अनियमितता कर दी गई। रसड़ा ब्लॉक के सरायभारती में खर्च हुए कुल 21.13 लाख में 12.91 लाख तथा ग्रापं रसड़ा बाहरी में हुए व्यय 25.84 लाख में 12.85 लाख की गड़बड़ी पाई गई है।

इन गांवों में भी हुई लाखों की अनियमितता

नवानगर ब्लॉक के सिसोटार में 5.88 लाख, नगरा ब्लॉक के गोठवा में 4.37 लाख व नरहीं में 4.36 लाख, हनुमानगंज के बसंतपुर गांव में 3.84 लाख व रामपुर महावल में 1.53 लाख, बांसडीह के महाराजपुर में 3.53 लाख, सीयर ब्लॉक के ससना बहादुरपुर में 2.16 लाख, मनियर ब्लॉक के जिगिरसड़ में 1.06 लाख, खड़सरा में 22 हजार, सोहांव के भरौली में 27 हजार 881 व सोहांव में 15 हजार 782 रुपये की अनियमितता मिली है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking