Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

15 कंपनियां प्रतिभाग कर 1000 बेरोजगार युवाओं को देगी रोजगार

-रोजगार मेला
-बलिया में 22 दिसंबर को होगा बृहद रोजगार मेले का आयोजन

बलिया : प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप मिशन रोजगार के तहत बेरोजगारों को रोजगार देने के उददेश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में 22 दिसम्बर को राजकीय आईजीआई परिसर रामपुर (बलिया) में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेले में 15 कम्पनियों द्वारा लगभग एक हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जैसे ए युनिक टेक्नोलाजी, पद 180, जी0 फोर०एस सिक्योर सल्युसन इण्डिया प्रालि0, पद 230, रोहित हाईब्रीक सीझस पालि गाजीपुर, पद 14, ब्लाक हाउन्ड सिक्युरिटी सर्विस प्रालि, पद 3, गौरी शंकर सेवा संस्थान पद 70, हिन्दुस्तान लिवर मैनपावर सप्लाई पद 40, एक्सजेन्ट एक्चा प्रा०लिए पद 123, नवभारत फर्टिलाइजर्स लिए, पद 50, मगध एग्रो टेक, पद 100, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि0 पद 70, सीडेक इण्डिया प्रा०लि0 पद 50 कुल 10 कम्पनिया और राजकीय आईटीआई तथा जिला उद्योग केन्द्र द्वारा कम्पनिया कुल 15 कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी। इन कम्पनियो द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव नेटवर्किंग इंजीनियर, सिक्युरिटी गार्ड मशीन आपरेटर सेल्स ट्रेनीज, ब्लाक अधिकारी ,हेल्पर वर्कर इत्यादि पदो पर साक्षात्कार के माध्यम से 1000 के लगभग बेरोजगार अभ्यर्थियों को भर्ती किया जायेगा। कम्पनियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट
पर उपलब्ध है। इस रोजगार मेला में 10वी परीक्षा 12 वी स्नातक आई0टी0आई0/पालिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण 18 वर्ष से 35 वर्ष के वेरोजगार अभ्यार्थी भाग ले सकते है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking