
बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत कपुरी में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही सम्मान से मनाया गया। ग्राम प्रधान ने पहली बार पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

विकासखंड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत कपुरी में पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 2014-15 में हुआ पर वहां किसी प्रधान सचिव ने समारोह पूर्वक ध्वजारोहण नहीं किया। ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़े ही सम्मान के साथ अपने प्रतिनिधि अंजनी ओझा के साथ खड़ा हो राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान और भारत माता की जयके नारे लगे। इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे। उपस्थित जनों में वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा, बृजेश ओझा, संतोष ओझा, आनंद शंकर ओझा, राजेश पांडेय, शंभू पांडेय, बृजलाल पांडेय, संजय शास्त्री सहित दर्जनों ग्रामीण, सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान ने किया पौधरोपण
पंचायत भवन पर झंडारोहण करने के पश्चात ग्राम प्रधान अभय वर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। मां काली मंदिर के सामने पंचायत भवन है। मां काली की पसंद वाले नीम के पौधे का दोनों ने रोपण किया।
