-बाढ़ राहत
-फेफना के नजदीक गोलू ओझा के प्लांट पर हुआ शांतिपूर्ण वितरण
-भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी ओझा और सलिल गिरि रहे अतिथि
बलिया : विधानसभा क्षेत्र फेफना के ग्राम पंचायत नरही के बैरिया मौजे के 154 बाढ़पीड़ितों को राहत साम्रगी वितरित की गई। राजस्व विभाग के कर्मी और लेखपाल के देखरेख में फेफना के बगल में नेशनल हाईवे पर स्थित प्लांट पर वितरण हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी अंजनी ओझा और सलिल गिरि वितरण कार्यक्रम के अतिथि थे।
पहले से घोषित ग्रामीणों को आधार कार्ड के अनुसार चिन्हीकरण के बाद सूचीबद्ध किया गया। उसके बाद सभी को दो-दो पैकेट राहत सामग्री और एक एक पैकेट आलू दिया गया। पैकेटों में उपलब्ध सामग्री की सूची उसी पर दर्ज थी। आटा चावल, लाई, भूना चना, साबुन, मोमबत्ती सहित कई सामग्री थी। राहत सामग्री पाकर बाढ़पीड़ितों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखी इस दौरान ।