Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

18 जून को आईएमए का देशव्यापी प्रदर्शन, बलिया का भी सहभाग

-चिकित्सकर्मियों पर लगातार हो रहे शारीरिक हमलों के विरोध में होगा प्रदर्शन
-आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. गहलौत और सचिव डा. अजीत सिंह का एलान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने और डॉक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत 18 जून को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। ‘योद्धाओं की रक्षा करो’ नारे के साथ चिकित्सा पेशे से जुड़े डॉक्टरों एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग भी करेगा।

आईएमए बलिया के अध्यक्ष डॉक्टर पी के सिंह गहलोत और सचिन डा. अजीत सिंह ने कहा, ‘आईएमए अपने उन सभी 724 योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपनी शहादत दी है। हमारे डॉक्टर 724 योद्धाओं की जान गंवा देने के बावजूद समर्पण भाव से स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे हैं और कई डॉक्टर संक्रमित भी हो चुके हैं। ‘पिछले दो सप्ताह के अंदर असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और कई अन्य जगहों पर डॉक्टरों पर हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई डॉक्टरों की हड्डियां भी टूटीं और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। महिला डॉक्टरों के साथ भी गाली—गलौच और हिंसक घटनाएं हुई हैं।
आईएमए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हम उनसे केंद्रीय अस्पताल और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स सुरक्षा अधिनियम में आईपीसी की धारा और आपराधिक गतिविधि संहिता शामिल करने की अपील करते हैं। प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा के मानक बढ़ाने, अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने, दोषियों के खिलाफ फास्ट—ट्रैक अदालत में सुनवाई और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के प्रावधान की अपील करते हैं।
18 जून को चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध हिंसा होने के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शित करने के लिए डॉक्टर काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क, काली रिबन, काली शर्ट पहनकर नाराजगी प्रकट करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking