-ध्यान शिविर
-हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन के बैनर तले अधिवक्ताओं और छात्रों संग किया ध्यान
शशिकांत ओझा
बलिया : योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के बाद अब ध्यान को भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने के बाद शनिवार को हार्टफुलनेश सेंटर श्रीराम चंद्र मिशन ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का पहला आयोजन दो स्थानों पर किया। अधिवक्ताओं और छात्रों संग संस्था ने ध्यान शिविर किया।
हार्टफुलनेस संस्थान बलिया के जोन संचालक सुरेश उपाध्याय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ध्यान शिविर का पहला आयोजन विद्या के मंदिर विद्यालय में आयोजित हुआ। ज्ञानचंद संस्कृत महाविद्यालय रामपुर महावल (चंद्रशेखर नगर के पास) में ध्यान शिविर के बाद टीम के सदस्य क्रिमिनल और रेवेंयू बार एसोशिएशन सभागार में पहुंचे औऋ वहां भी शिविर किया। क्रिमिनल और रेवेन्यू सभागार में आदर्श तिवारी द्वारा आँख बन्द कर नोट और विजिटिंग कार्ड का डाटा पढ़ा गया। इसे देख सभी अधिवक्ता अचंभित रह गए। इस दौरान राम विचार यादव (महसचिव), अधिवक्ता राजेश्वर गिरी, अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह, रत्नेश तिवारी, गणेश जी, शिवाजी पाठक, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे। बार एसोशिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह (साधू जी) ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।