Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में 20 वर्षीय विवाहिता ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे कमरे में लगे बांस की बल्ली में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम मानगढ़ निवासिनी रितु यादव(20)पुत्री शिव नरायण यादव ने अपने कमरे में फंदे पर झूल अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। परिजनों के अनुसार रितु कुमारी की शादी 10 दिसम्बर 2020 को सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी हरेराम यादव के पुत्र हरेन्द्र यादव से हुई थी।रितु कुमारी जब शादी के बाद विदाई होकर ससुराल गयी तो मायके वालों ने मोटरसाइकिल,सिकड़ी व अन्य दहेज के समान के लिए प्रताड़ित करते थे।कई बार इसमे पुलिस ने पंचायत भी किया किन्तु रितु के पति हरेन्द्र यादव ने यह कहते हुए उसे रखने से मना कर दिया कि रितु हमसे उम्र में एक साल बड़ी है।जिसको लेकर रितु मानसिक रूप से परेशान थी।पिछले मई महीने में परेशान रितु मायके आ गयी तब से मायके में ही थी।कुछ दिन पूर्व रितु की चाचा पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव के मोबाइल पर फोन करके रितु के पति हरेन्द्र यादव ने रितु से बात कराने को कहा।जब बात होने लगी तो हरेन्द्र ने कहा तुम हमारे यहां आना मत नहीं तो खुश नही रहोगी।जिससे परेशान रितु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मौके पर पहुचे प्रभारी थानाध्यक्ष अजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के चाचा पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ने पति हरेन्द्र यादव,ससुर हरेराम यादव,सास कलावती देवी,ननद गीता यादव व देवर अरुण यादव के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर रेवती थाने में दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है

Advertisement
7489697916 for Ad Booking