Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

22 मार्च मंगलवार को कलेक्ट्रेट में दिखेगा एमएलसी नामांकन चहल-पहल

-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-भाजपा उम्मीदवार एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू उसी दिन करेंगे पर्चा दाखिला

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सदस्य विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का दौर तो 15 मार्च से ही प्रारंभ है पर बलिया कलेक्ट्रेट में अब तक किसी भी दिन चहल-पहल दिखी नहीं है। प्रति कार्यदिवस के दिन लोगों और निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को उम्मीदवारों की प्रतिक्षा रहती है। बलिया कलेक्ट्रेट का सूनापन सोमवार को भी रहेगा बलिया में चहल पहल मंगलवार नामांकन के अंतिम दिन ही दिखेगी। भाजपा उम्मीदवार और सपा उम्मीदवार दोनों उसी दिन अपना अपना नामांकन करेंगे।


भाजपा उम्मीदवार रविशंकर सिंह का नामांकन

भाजपा उम्मीदवार रविशंकर सिंह पप्पू परम श्रद्धेय चंद्रशेखर जी की जन्मभूमि व अपने पैतृक गांव इब्राहिम पट्टी से मंगलवार को सुबह 8 बजे चलकर भीमपुरा ताड़ीबडाॅ गांव, नगरा, सलेमपुर, चोगड़ा, गड़वार, सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए जिलाधिकारी बलिया के कार्यालय में एक बजे स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव हेतु नामांकन करेंगे। सभी से सादर अनुरोध है कि आप सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए नामांकन में आशीर्वाद प्रदान करें।

सपा उम्मीदवार का भी नामांकन

विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द गिरि 22 मार्च दिन मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक अरविंद पार्टी के जिला कार्यालय से चल नामांकन दाखिल करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking