Advertisement
7489697916 for Ad Booking
देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

23 वर्ष बाद बलिया के हिस्से आ सकती है भारत सरकार की लाल बत्ती

-मोदी कैबिनेट विस्तार

-बलिया से राज्यसभा वाले सांसद के हिस्से आ सकता है मंत्री पद
-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र को शायद नहीं मिले यह सफलता
-साधारण परिवार के व्यक्ति सांसद सकलदीप राजभर की संभावना

बलिया : बलिया क्रांतिकारी जिला है। आजादी के पहले और आजादी के बाद भी बलिया ने बढ़ा काम किया है। देश को इस जिले ने प्रधानमंत्री भी दिया पर भारत सरकार में मंत्री के मामले में जिला कुछ पीछे रहा है। छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र को यह पद कई बार मिला, पर उनके बाद तो सूखा ही हो गया।

संभावना है कि 23 वर्ष बाद बलिया को आज केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है पर संभावना प्रबल है कि वह पद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को नहीं साधारण परिवार के व्यक्ति सांसद सकलदीप राजभर को पद मिल सकता है। देखिए क्या होता है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking