-आप का यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान
-सह प्रभारी ने कहा आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नेता कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
बलिया: यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के क्रम में उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह 26 जुलाई को बलिया आ रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सह प्रभारी अनूप पांडेय ने बताया कि संजय सिंह का स्वागत रसड़ा,गड़वार व सुखपुरा सहित आधा दर्जन स्थानों पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
अनूप पांडेय ने बताया कि यूपी सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं बलिया जनपद के कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए बांसडीह विधानसभा में सहतवार के निकट विसौली सब्जी मंडी में आयोजित जनसभा को राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह संबोधित करेंगे। आगे बताया कि उसी दिन सायं काल भारतीय जनवादी क्रांति पार्टी द्वारा नगरा काली मंदिर के पास आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है इसे पूरा करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।