



-वृहद रोजगार मेला
-राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजन, 550 युवाओं में किया नौकरी के लिए प्रयास
बलिया : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 550 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से 323 युवाओं को रोजगार दिया गया।


वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू द्वारा किया गया। मेले में कुल 09 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। युवाओ को उनके शैक्षिणक योग्यता के आधार पर रिक्त पदों पर चयनित किया गया। कम्पनियों की ओर से न्यूनतम वेतनमान 09 हजार से लेकर अधिकतम 15 हजार प्रतिमाह मानदेय के रूप में रोजगार प्रदान किया गया।। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेले के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे युवा अपने सुनहरे भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे है। रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, प्लेसमेन्ट अधिकारी अरविन्द गुप्ता, एमआईएस मैनेजर विनोद पाण्डेय, अरुण यादव व सेवायोजन एवं आईटीआई के कर्मचारियों की सहभागिता बेहतर रही।

