Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

एनएचआइ की टीम ने फोरलेन रिंग रोड का किया सर्वे

-बलिया का विकास

-मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

शशिकांत ओझा

बलिया : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार व शनिवार को वैना से लेकर हल्दी तक प्रस्तावित फोरलेन आउटर रिंग रोड का सर्वे किया। इसमें एनएचआइ के अधिकारी मनोज सिंह के नेतृत्व में शैलेन्द्र यादव आदि सदस्यों ने फोरलेन रिंग रोड बनाने को लेकर जमीन व सड़कों का बारीकी से निरीक्षण किया। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष फरवरी में जिले के चितबड़ागांव में एक कार्यक्रम के दौरान आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने आउटर रिंग रोड बनाने की मांग की थी। इसमें केंद्रीय मंत्री ने मंच से ही करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रिंग रोड की घोषणा भी की थी। ऐसे में समय के साथ मंत्री दयाशंकर सिंह का प्रयास तेज हुआ तो इसका कार्य आगे बढ़ा और शुक्रवार को इसका जायजा लेने के लिए एनएचआइ की टीम जिले में पहुंची और सर्वे किया। इसके बनने से लोगों को जाम जहां पूरी तरह निजात मिल जाएगा तो बड़े वाहन बड़े आराम से बाहर-बाहर निकल जाएंगे।

इसमें प्रस्तावित रिंग रोड वैना से अलावलपुर, धरहरा, सुरहा ताल, फुलवरिया बांसडीह रोड से सोनवानी होते हुए हल्दी में जाकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे में मिल जाएगा। इसे लेकर टीम के सदस्यों ने पूरे रूट का सर्वे करने के साथ ही सड़क व इसमें पड़ने वाली जमीनों का गहन जायजा लिया। टीम के मुखिया मनोज सिंह ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो इस पर जल्द कार्य शुरू भी हो जाएगा। सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसमें सब मानक के अनुसार है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking