


-जन कल्याण का काम
-सीयर और नगरा ब्लाक के दिव्यांग जनों को मिला तोहफा, सभी ने विधायक को दिया आशीष
बलिया : दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय के सौजन्य से विकास खंड सीयर में शनिवार को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने सीयर और नगरा ब्लॉक के कुल 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल वितरित किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव, वरिष्ठ सहायक सुशील तिवारी, प्रधान विवेकानन्द मिश्र, प्रधान राजेश सिंह, प्रधान लल्लन पटेल, प्रधान छेदीलाल दिलीप सिंह, महावीर यादव आदि उपस्थित रहे। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा का दिव्यांग जनों की सेवा ही असली जन कल्याण का कार्य है। कहा अन्य दिव्यांग जनों को चिह्नित कर उन्हें भी सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर प्रशन्नता दिखी। सभी ने विधायक को आशीष दिया और धन्यवाद कहा।
9768 74 1972 for Website Design