-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुखपुरा थाना और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता
-तस्करों के पास पुलिस को मिले दो तमंचा, दो कार, जिन्दा कारतूस और मोबाइल
बलिया : सुखपुरा थाना व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़़ी सफलता मिली है। पुलिस नेे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा 71 किलो नाजायज गांजा के अलावा छह मोबाइल व दो तमंचा, जिन्दा कारतूस तथा दो वाहन (बोलेरो व बैलेनो) बरामद किया गया है।

सुखपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह व एसआई राम सिंह तथा एसओजी प्रभारी राम सजन नागर मय पुलिस टीम ने बसन्तपुर मोड़ के पास से बुधवार को चन्दन यादव पुत्र बुल्ली यादव (निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया), राज कुमार महतो पुत्र स्व. शिवजी महतो (निवासी सीताबदियर घोरी टोला थाना बैरिया), आशीष कुमार सिंह पुत्र बरमेश्वर सिंह (निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया), आकाश वर्मा पुत्र प्रभुनाथ वर्मा (निवासी निर्जापुर मानिक छपरा थाना बैरिया) व सुनील सिंह पुत्र अशोक सिंह (निवासी भवन टोला थाना बैरिया) को गिरफ्तार किया।

9768 74 1972 for Website Design