Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

75 मीटर लंबे तिरंगे के साथ मनाया आजादी का 75वां साल

-अमृत महोत्सव
-द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय की छात्राओं की अनुपम प्रस्तुति

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने पंच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन आज़ादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक 75 मीटर लम्बे तिरंगे को लेकर लहराते हुए गुंजायमान वंदेमातरम एवं भारत माता की जय नारे का उदघोष करते हुए नगर भ्रमण किया।

रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी स्थित गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सप्तर्षि द्वार होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर पहुँची जहाँ डॉ अम्बेडकर की स्मृति को नमन किया गया पुनः रैली स्टेट बैंक मार्ग से होते हुए महाविद्यालय पहुँची जहां छात्राओं को जलपान कराया गया। महाविद्यालय के रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी अभिनव पाठक ने बताया कि पूरे जनपद में यह पहला अवसर है जबकि इतने लंबे तिरंगे को जनपद के किसी भूभाग पर लहराया गया है। रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी बब्लू ने बताया कि इस तिरंगे की लम्बाई लगभग 243 फीट एवं चौड़ाई लगभग 11 फीट के आसपास है जिसे छात्राओं ने अपने संसाधनों एवं सहयोग से तैयार करवाया है। उक्त तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बदरे आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें विशेष रूप से डॉ हरिमोहन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मनोज चतुर्वेदी,
विंध्याचल सोनी, रितेश कुमार सिंह, गौरव तिवारी, हिमांशु, शिवप्रकाश, रमाशंकर यादव, प्रियंका पाण्डेय, मधुसिंह, आकांक्षा शुक्ला आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक आनंद सिन्हा ने नगर के नागरिकों का अभिनंदन करते हुए पुलिस प्रशासन एवं सहयोगियों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking