-शिक्षक दिवस
-जलजमाव के कारण विश्वविद्यालय परिसर में नहीं चितबड़ागांव जमुना राम पीजी कॉलेज में होगा कार्यक्रम
बलिया : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश का अनुपालन करते हुए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से 05 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। आयोजन में 75 प्राध्यापक सम्मानित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय के पीआरओ डा. जैनेन्द्र कुमार पांडेय के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में जलजमाव होने के कारण इस बार जमुना राम पीजी कॉलेज, चितबड़ागांव को कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय के निर्देश पर गठित समिति ने इस बार शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से जुड़े उन 75 प्राध्यापकों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया है।
जिन्होंने ‘नई शिक्षा नीति 2020’ के क्रियान्वयन हेतु उल्लेखनीय कार्य किये हैं। गौरतलब है कि इन प्राध्यापकों ने वेब संगोष्ठियों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं एवं परिचर्चाओं के माध्यम से नई शिक्षा नीति की सही समझ विकसित करने तथा उसके क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने इन प्राध्यापकों के परिश्रम की प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय को इन पर गर्व है