Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

82 किलोग्राम गोंद का लड्डू और 42 किलोग्राम चीनी का सिरा कराया नष्ट

-औचक छापेमारी
-खाद्य सुरक्षा विभाग नें नगर क्षेत्र में छापेमारी कर भरे 11 नमूने


बलिया: दिपावली त्यौहार के दृष्टिगत सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभिहित अधिकारी बलिया महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलिया नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूना संग्रहित किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सर्वप्रथम छापेमार दल ने आर्य समाज रोड़ स्थित जायसवाल जनपान गृह पर छापा मारा। भौतिक परीक्षण में फ्रीजर में रखे खोये में तथा काउन्टर में रखे कुछ मिठाइयों में मिलावट का संदेह हुआ। मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने उक्त प्रतिष्ठान से 01 खोया, 01 पनीर, 01 छेने की मिठाई तथा 01 बर्फी का नमूना संग्रहीत किया। उक्त प्रतिष्ठान में खुले खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने तथा प्रयुक्त हो रहे कुड़ेदान को ढक्कनयुक्त प्रयोग करने का निर्देश दिया। खाद्य प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता को कारोबार के प्रकार के अनुरूप अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात छापामार दल मालगोदाम रोड स्थित मद्धेशिया मिष्ठान भण्डार के दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से संदेह के आधार पर 01 देशी घी, 01 छेने की मिठाई और 01 खोवा का नमूना लिया तथा मौके पर दूषित हो गये चीनी के शीरा जो लगभग 40 किलो के आस पास था को नष्ट कराया । मद्धेशिया मिष्ठान भण्डार के अन्य शाखा से भौतिक परीक्षण में फ्रीजर में रखे हुये गोंद का लड्डू जो प्रथम दृष्टया दूषित प्रतीत हुआ, जो लगभग 82 किलो था को छापामार दल ने नष्ट करा दिया। उक्त गोंद के लड्डू की अनुमानित कीमत रू 31000 आंकी गयी । उसी प्रतिष्ठान से छापामार दल ने 01 नमूना बर्फी का लेकर जाँच हेतु भेजा। आगे की कार्यवाही हेतु छापामार दल एससी कालेज चौराहा स्थित कामधेनु स्विट्स पर छापा मारा । उक्त प्रतिष्ठान पर ब्याप्त गंदगी पर टीम प्रभारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल स्थिति में सुधार करने का आदेश दिया । निरीक्षण के उपरान्त संदेह के आधार पर उक्त प्रतिष्ठान से 01 खोये का नमूना तथा 01 छेने के मिठाई का नमूना जाँच हेतु संग्रहीत किया ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking