

-सराहनीय कार्य
-पूर्व विधायक राम अनंत पांडेय के ग्राम दलन छपरा में यह कीर्तिमान
बबलिया : स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्व. पण्डित रामअनन्त पाण्डेय के ग्राम पचांयत दलन छ्परा में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के निर्देश पर लगे हाई मास्क लैंप का उद्घाटन समाजसेवी सुशील कुमार पांडेय ने किया।
चुड़ामणि ब्रहम बाबा के स्थान पर ग्राम पचांयत की ओर नब्बे हजार रुपये की लागत से एक हाई माक्स लाइट लगना वास्तव में स्वतः बड़ा कीर्तिमान है। अभी तक इस तरह के लाइट नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद द्वारा ही किए जाते थे। गांव में लगी अद्भुत लाइट को समाजसेवी सुशील पाण्डेय व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहू ने वैदिक मत्रोंचार के बीच गांव को समर्पित किया। इस अवसर पर सुशील पाण्डेय ने बताया कि दलन छ्परा गांव के विकास के लिए सांसद मस्त जी गंभीर हैं। उन्होने बताया कि ग्राम पचांयत मे 100 सोलर लाइट लगेगा। बिजली का कार्य शुरु हो गया है।चमचमाती सड़कें बनेंगी। दर्जनों विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर कामान्तक पाण्डेय, सिंहासन शर्मा, राजेश पाण्डेय, मृत्युन्जय उपाध्याय, मुन्ना पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, भुआल यादव, पप्पू पाण्डेय, बीरेन्द्र यादव, सुबोध यादव, परशुराम यादव, चन्दन पांडेय आदि मौजूद रहे।अन्त मे प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहू ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


