
-रीयूजेबल सेनेटरी पैड वितरण
-राजकीय बालिका गृह बनरही में सांवासिनीयों को जिलाधिकारी ने किया वितरण

बलिया : मातृ ऋण से उऋण तो जीवन भर नहीं होया जा सकता है पर संतान की कृति ही इस विषय में विशेष बल देती है। उसी फर्ज की अदायगी करती रतसर कला गांव की प्रधान रहीं सुश्री स्मृति सिंह करती सदैव दिखतीं है। मंगलवार को भी स्मृति सिंह का एक कदम और दिखा। आयोजन बनरही के राजकीय बालिका गृह में जिलाधिकारी के हाथों सेनेटरी पैड वितरण कर हुआ। मौका स्मृति सिंह की माता सरोजिनी सिंह पत्नी स्व. अखंडानंद सिंह (पूर्व प्रमुख) की सातवीं पुण्यतिथि का था। जिलाधिकारी ने सरोजिनी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि भी की। आयोजन स्मृति सिंह की संस्था “अक्सा एजूकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी” रतसरकला के बैनर तले हुआ।




कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सरोजिनी सिंह के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया । इसके पश्चात उन्होंने बालिका गृह की संवासिनीयों को निशुल्क रियूजेबल सैनेटरी पैड व अन्य सामग्री वितरण किया गया और उनका हालचाल पूछा। वहां की बच्चियां भी अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर काफी आहदलित दिखीं। आयोजन में स्मृति सिंह के अलावा दिप्ति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज, भानुप्रकाश सिंह बबलु, मुक्तानन्द सिंह, तृप्ति सिंह, बालिका गृह की अधीक्षका मधु सिंह, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

दिवंगत माता-पिता के वैवाहिक वर्षगांठ के दिन टीवी मरीजों को लिया था गोद

पूर्व प्रधान स्मृति सिंह ने अपने दिवंगत माता पिता स्व. सरोजनी सिंह और स्व, अखण्डा नन्द सिंह (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर रतसर कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी टीबी के मरीजों को गोद लिया। स्मृति में इस दौरान कहा था कि मुझे खुशी है कि मुझे ये मौका अपने माता पिता के शादी के वर्षगांठ में मिला है। टीवी के मरीजों को सभी को गोद लेना चाहिए। सनद रहे कि स्मृति सिंह ने पहले भी इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया था और.वहां का पूरा कायाकल्प से लेकर प्रत्येक कार्य उन्होनें स्वयं से किया।