उत्तर प्रदेश बलिया राज्य

ओवरब्रिज के नीचे न्यायालय के आस-पास के इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासनिक पहल

बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर चित्तू पांडेय चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों पर  आपत्ति जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा की इस स्थान पर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो सीधे विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

जिस स्थान के पास जिला एवं सत्र न्यायालय खुला हुआ है उस स्थान के आसपास कोई भी दुकानें नहीं लगेंगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर जुर्माना भी लगेगा। इस अभियान में सीओ नगर प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह,  टीएसआई विश्वदीप सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ पीएसी बल और पालिका केकर्मचारी मौजूद रहे।