-जिले का नाम रौशन
-मेरठ के प्रतापपुर में 28 से 30 जून तक आयोजित हुई प्रतियोगिता
-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के चार को मिलेगा उप्र टीम में मौका
बलिया : मेरठ के प्रतापपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कराटे एसोसिएशन बलिया के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर, 8 ब्रांज मेडल कुल 15 मेडल जीतकर जनपद बलिया का नाम रोशन किया है। कराटे एसोसिएशन बलिया के महासचिव एलबी रावत ने बताया कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जून 2022 को बीके कबड्डी एकेडमी प्रतापपुर मेरठ में किया गया था। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से लगभग 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी क्षमता दिखाई।
किया कराटे एसोसिएशन बलिया के खिलाड़ी आदित्य वर्मा इरफान अली अश्मित पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक, कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में आरुषि गौतम ब्रॉज मेडल जीता। राशि नेब्रोंज मेडल, पलक गुप्ता ने 2 गोल्ड, श्रीया गुप्ता ने 1 गोल्ड 1सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हनी सोनी ने 1 गोल्ड मैडल, आदर्श तिवारी ने 1 ब्रांज मैडल जीता। तथा वही सीनियर वर्ग -75 किलो भार वर्ग 1 ब्रांज मेडल जीते। अपने गृह जनपद बलिया स्टेशन पर आने पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय तथा अभिभावकों ने माला पहना कर मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इन पदक विजेताओं को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव सिहान रजनीश चौधरी ने मेडल पहनाकर इनको सम्मानित किया। श्रेया गुप्ता पलक गुप्ता हनी सोनी को कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के बैनर तले सितंबर में दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाले नेशनल गेम मेन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इसकी जानकारी कराटे एसोसिएशन बलिया के महासचिव एलबी रावत ने दी। इन खिलाडियों के पदक जितने पर कराटे एसोसिएशन बलिया के चेयरमैन डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा प्रबंधक सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया अध्यक्ष डॉ अभिनव नाथ तिवारी उपाध्याय धर्मेंद्र पटेल तथा बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सराफ ने इन पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।