-चित्रकला प्रदर्शनी में
-कुलपति की घोषणा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में खुलेगा फाइन आर्ट का विभाग, इसी जुलाई से प्रवेश भी
बलिया : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ललित कला अकादमी द्वारा बच्चों को पेंटिंग सिखाने की कार्यशाला आयोजित की जाती है। बलिया में राजकीय इंटर कालेज के कला अध्यापक डा. इफ्तेखार खान उसके संयोजक होते हैं। इस वर्ष भी कार्यशाला टाउन इंटर कालेज में आयोजित हुई। लगभग एक महीना चली कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार किए गए चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित हुई। प्रदर्शनी का समापन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने किया। बच्चों द्वारा तैयार चित्रों को देख कुलपति हतप्रभ रह गईं।
उस दौरान कुलपति ने कहा कि महर्षि भृगु की तपोभूमि बलिया में इतनी उर्वरा शक्ति है कि यहां की प्रतिभाएं पूरे देश में अपना अलग पहचान बनाई हुई है l मैं यहां के नवांकुर चित्रकारों की कला साधना को देखकर हतप्रभ हूं। ऐसा नहीं लग रहा है कि पांचवी से दसवीं कक्षा के नन्हें चित्रकारों की कलाकृतियां है l इसके लिए संयोजक डॉ. इफ़्तेखार खान के साथ ही प्रशिक्षक इरशाद अहमद अंसारी व मोहम्मद कैफ की प्रशंसा भी किया। कहा कि मेरे शिष्य इफ़्तेख़ार ने परिश्रम पूर्वक बलिया में कला का अलख जगाया है और मैं इसके मेहनत को जया नहीं होने दूंगी l बच्चों का उत्साह को देखकर और अपने शिष्य इफ़्तेखार की मांग पर विश्वाविद्यालय में फाइन आर्ट विभाग खोलने जा रही हूं और इसी सत्र जुलाई से इसमें प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय जी ने कहा कि इसके लिए समिति बना दी गयी है जिसमें बीएचयू वाराणसी के प्रोफेसर एस प्रणाम सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी एवं राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खान को सदस्य बना दी हूं l जैसे ही कुलपति ने बलिया में फाइन आर्ट डिपार्टमेंट खोलने की घोषणा की पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा l उन्होंने बाल चित्रकारों से बताया कि मैं जिस विद्यालय सभागार से यह घोषणा कर रही हूं मैं इसी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की हूँ l अपने संबोधन में उन्होंने राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के सचिव आनंद कुमार (आई.ए.एस) के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश कुमार सिन्हा को भी धन्यवाद दिया जिनकी बदौलत कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ l