बलिया : सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना के अंतर्गत “सुरक्षित मातृत्व दिवस” पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरही पर लगभग सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डा. रीना पान्डेय पूरे मनोयोग से किया।
स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात के सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक दवा का वितरण भी किया गया। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता के लिए फल का भी वितरण किया गया। डा. रीना पांडेय ने सभी महिलाओं को बताया कि महिलाओं को गर्भ के समयाकाल में क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए । सुरक्षित मातृत्व दिवस पर डा. रीना पान्डेय के अतिरिक्त माधुरी शर्मा, अनीता यादव, धर्मेंद्र सिंह बीपीएम आदि उपस्थित रहे।