

-गायत्री परिवार का आयोजन
-वर्तमान वित्तीय वर्ष को महिला सशक्तिकरण वर्ष के रुप में मना रहा गायत्री परिवार, महिलाओं को किया जा रहा तैयार

बलिया : गायत्री परिवार बलिया मुख्यालय पर आयोजित पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण बुधवार को विधि विधान से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले भर से आयी बहनों को शांतिकुंज हरिद्वार से आयी बहनों ने प्रशिक्षित कर तैयार किया। प्रशिक्षण में बहनों को डफली बजाने का प्रशिक्षण विशेष रूप से दिया गया।



सनद रहे पांच दिवसीय नारी जागरण क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंम नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार ने सपत्नीक किया था। प्रशिक्षण के दूसरे दिन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सुजीत कुमार सपत्नीक पहुंचे। तीसरे दिन जिले के प्रतिष्ठित संस्थान ओम टेंट हाउस के हंस कुमार पहुंचे तो चौथे दिन विनय बिल्डिंग मैटेरियल के विनय अग्रवाल सपत्नीक पहुंचे। पांचवें दिन बलिया समाचार न्यूज पोर्टल ग्रुप के संपादक शशिकांत ओझा सपत्नीक पहुंचे। समाजसेवी रिपुंजय पाठक, पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कमलेश दास की भी उपस्थिति हुई। प्रशिक्षण के पांचों दिन पहुंचे लोगों ने शांतिकुंज से आयी प्रशिक्षक बहनों के समक्ष शीश झुका स्नेह लिया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने भी अतिथियों का सम्मान किया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन हुआ समन्वयक गणों का चयन
समाज को धर्म के प्रति और जागृत करने तथा गायत्री परिवार के सदस्यों को और व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला समिति का गठन भी किया गया। जिला समन्वयक रविंद्र नाथ पांडेय जनाड़ी, जिला युवा संयोजक राकेश पांडेय, नगर युवा संयोजक रमेश चंद्र पांडेय, जिला महिला संयोजक हेमवती पांडेय आनंद नगर, आओ गडे संस्कारवान पीडी कंचन चतुर्वेदी टैगोर नगर, पुंसवन संस्कार प्रकोष्ठ तारा गुप्ता हरपुर, नगर महिला संयोजक शांति देवी, संस्कृति ज्ञान परीक्षा संयोजक प्रमिल कुमार द्विवेदी किशुनीपुर, वृक्षारोपण वृक्ष गंगा अभियान सुग्रीव यादव चांदपुर, निर्मल गंगा जन अभियान भरत सिंह शेर और श्री राम जन्म वर्मा, बाल संस्कार शाला प्रकोष्ठ सुरेश पटेल चुने गए। मुख्य संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्रनाथ चौबे जी व सह संरक्षक ट्रस्टी हंस कुमार शास्त्री नगर के चुने गए।