
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के मिड्डा गांव में बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर देवर और भाभी के बीच विवाद हो गया। भाभी ने देवर पर तेजाब फेंक दिया जिससे देवर की मौत हो गयी। भाभी भी आंशिक रूप से झुलस गई जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चँ रहा है।



फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढ़ा निवासी परवेज आलम (40) आरओ प्लांट चलाता था। बुधवार को किसी बात को लेकर परवेज का अपनी भाभी अजरा खातून के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बीच अजरा ने परवेज पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान एसिड के छींटे पड़ने से अजरा भी मामूली रुप से झुलस गयी। इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे। अभी वे गाजीपुर जनपद के नंदगंज के पास पहुंचे थे कि उसकी मौत हो गयी। इस बाबत प्रभारी एसएचओ अनवर अली खान का कहना है कि यह घटना घरेलू विवाद में हुआ है। महिला अजरा ने अपने देवर पर तेजाब फेंक दिया। सदर अस्पताल से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में तेजाब से झुलसे परवेज की मौत हो गयी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।